Honda Shine 125: होंडा कंपनी अपने कंपटीटर हीरो को टक्कर देने के लिए लॉन्च की है कम बजट में दमदार बाइक जिसका नाम Honda Shine 125 है, इस बाइक का मार्केट में बहुत ही डिमांड पे है ये बाइक को इसलिए भी पसन्द किया जा रहा है के इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर के साथ साथ इसका डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत और आकर्षक है।
दोस्तो यदि आप कम बजट में एक अच्छे परफॉर्मेंस वाले बाइक के तलाश ने है तो बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शंस हो सकता है आज के इस लेख में हम Honda Shine 125 के कीमत फीचर के बारे में जानेंगे।
डिजाइन और परफॉर्मेंस
Honda Shine 125 के डिजाइन को देखे तो होंडा शाइन में एक मॉडर्न डिजाइन का हेडलाइट मिल जाता है जो देखें में बहुत ही खूबसूरत दिखता है साथ ही इस बाइक का इंटीरियर डिजाइन भी बहुत अच्छा है और होंडा का ये बाइक बेस्ट इंजन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है ये बाइक सिटी हो या हाईवे हर जगह स्मिथ और कम वाइब्रेट करता है जिससे बाइक चलने वाले को एक अलग की आनंद आता है।
इंजन और गियर बॉक्स
इस बाइक में 123cc का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन मिलता है जो 11Nm का टॉर्क और 10.8Ps का पावर जनरेट करता है जिससे ये बाइक बहुत ही कम आवाज और वाइब्रेट करती है साथ ही इसमें पांच गियर बॉक्स मिल जाता है जो इस बाइक को एक अलग बाइक बनाता है।
माइलेज & टॉप स्पीड
इस बाइक को होंडा कंपनी अपने कम बजट के ग्राहकों के लिए बनी है इसलिए इस बाइक में कंपनी बहुत ही अच्छा माइलेज देने वाली है इस बाइक को अगर आप शहर में चलते है तो आपको ये बाइक 60KM-65KM तक की माइलेज देगी साथ ही इसको अगर आप हाईवे पर चलते है तो ये बाइक 70KM तक की माइलेज देगी और इस बाइक का टॉप स्पीड 110-135KM/h होने वाला है।
कीमत
Honda Shine 125 का एक्स शोरूम प्राइस ₹80,000 हजार है और इसका ऑन रोड प्राइस ₹85,000 है अगर आप इसको ₹10,000 डॉन पेमेट देकर emi पे ले सकते है।
निष्कर्ष: ये बाइक उन लोगों के लिए है जो कम कीमत में एक अच्छा बाइक लेना चाहते है इस बाइक एक अच्छा ऑप्शंस हो सकता है इस बाइक का परफॉर्मेंस और इंजन भी लाजबाव है।