Hero Super Splendor: हीरो कंपनी भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है ये कंपनी अभी के समय में मार्केट में राज कर रहा है कंपनी एक बार फिर अपने ग्राहकों के डिमांड को देख कर लॉन्च की है अपना दमदार बाइक जिसका नाम Hero Super Splendor है इस बाइक को ग्राहकों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
दोस्तो अगर आप एक बाइक लेना चाहते है जिसका माइलेज, इंजन और परफॉर्मेंस बढ़िया हो तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्ब हो सकता हैआज के इस लेख हम जानेंगे Hero Super Splendor के कीमत परफॉर्मेंस और फीचर के बारे में।
Design & Look
Hero Super Splendor के डिजाइन की बात करे तो ये बाइक अपने सामने के गोल्डन LED से लोगो को ध्यान खींच लेती है साथ ही इसके स्पोर्टी टैंक इससे फ्रेश लुक देती है जो जल्दी कोई बाइक में देखने को नहीं मिलता है इसका लुक देखने में प्रीमियम और आकर्ष लगता है जो पहली नजर में कोई भी व्यक्ति को ध्यान खींच लेती है।
Engine & Performance
अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में कंपनी 97.2cc का पावरफुल इंजन देने वाली है जो 8.05NM का पावर और 8.36PS का पावर जनरेट करती है जो इस बाइक को एक पावरफुल बाइक बनती है इस इंजन से ये बाइक बहुत ही पावरफुल बनते है परफॉर्मेंस की बात करे तो इस बाइक का परफॉर्मेंस शहर होया हाईवे ये बाइक हर जगह एक नंबर परफॉर्म करती है।
साथ ही हीरो की परफॉर्मेंस के मामले में मार्केट में एक अलग ही पहचान है हीरो का हर बाइक अच्छा परफॉर्म करती है उसी तरह ये बाइक भी बहुत ही तगड़ा परफॉर्म करती है।
Comfort & Breking System
बाइक के कंफर्ट की बात करे तो ये बाइक बहुत ही अच्छा कंफर्ट देती है इसका सीट और इंटीरियर बहुत ही अच्छी है साथ ही इस बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम भी मॉडर्न डिजाइन का दिया गया है जो रीडर को सेफ्टी प्रदान करती है।
माइलेज & मेंटिनेंस
दोस्तो अगर आप बाइक की नॉलेज रखते है तो आपको पता होगा के हीरो के हर बाइक में कुछ हो या न हो लेकिन हीरो के बाइक में माइलेज अच्छा होता ही है अगर हम Hero Super Splendor की बात करे तो इस बाइक में अगर आप एक लीटर का पेट्रोल भरवाते है तो ये बाइक 70KM – 98KM की माइलेज देगी।
अब मेंटिनेंस की बात करे तो हीरो का हे बाइक बहुत ही कम खर्चीली है ये बाइक को साल में बस 1 या 2 बार सर्विसिंग करवाना पड़ता है।
Price
Hero Super Splendor की बात करे तो इसका कीमत ₹75,000 से ₹85,000 के बीच होने वाला है जिसको अगर आप EMI पे लेते है तो ये बाइक आपको मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा।
निष्कर्ष: हम गारंटी नहीं दे सकते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी 100% सच है।