सिर्फ ₹17,999 में लॉन्च हुआ TVS Raider 125, दमदार परफॉर्मेंस और 70KM के माइलेज से मचा रहा है धमाल

TVS Raider 125: TVS एक भारतीय कंपनी है जो अपने शानदार बाइक के लिए जाने जाती है ये भारत की ऐसी कंपनी है जो कम से कम बजट में तगड़े तगड़े बाइक को लॉन्च करती रहती है हालही में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च की है अपना दमदार बाइक जिसका नाम TVS Raider 125 हैं इस बाइक को TVS के तरफ से सबसे बेस्ट बाइक माना जा रहा है इस बाइक में कुछ ऐसे ऐसे फीचर मिलने वाले है जो जल्द की भी बाइक में भी मिलता है।

मित्रों अगर आप एक बाइक लेना का सोच रहे है तो ये बाइक अपने लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है आज के इस लेख में हम TVS Raider 125 के कीमत और फीचर में जानने वाले हैं।

Design & Look

सबसे पहले इस बाइक के डिजाइन की बात करे तो इस बाइक के आगे में तीन हेड लाइट मिल जाता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखता है साथ ही इसका स्पोर्ट टैंक और डिजिटल मीटर इसके लुक को चार चंद लगा देता है इसके अलावा इसका मोटर कार भी बहुत प्रीमियम दिया गया है जिससे ये बाइक देखने में और भी खूबसूरत दिखता है।

Engine & Gear Box

TVS अपने इस बाइक में ऐसा इंजन देने वाली है जो बाइक को एक अलग पावर देने वाली है इस बाइक में 125cc का बाइक मिलने वाला है जो 11.38PS का मैक्सिमम पावर और 11.75MN का पीक टॉर्क जनरेट करती है जो इस बाइक को दूसरे बाइक के कंपेयर में अलग बनाती है और साथ ही इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर मिलने वाला है जिससे ये बाइक बहुत ही कम समय में अपने टॉप स्पीड पर आ जाती है।

Mileage & Performance

TVS Raider 125 के माइलेज की बात करे तो इसमें अगर एक लीटर पेट्रोल भरवाते है तो ये बाइक 60-70KM की माइलेज दाती है साथ ही इस बाइक का टॉप स्पीड 100KM/h-120KM/h है इसके अलावा इस बाइक का परफॉर्मेंस बहुत ही तगड़ी है।

इस बाइक को गांव या हाईवे पर चलते है ये बाइक हर जगह बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है क्योंकि इसमें आगे और पीछे दोनों साइड दो दो शौकर दिया गया है।

कीमत और कंफर्ट

अब बाइक के कंफर्ट की बात करे तो ये बाइक बहुत ही आराम दायक है इसका बाइक सीट पिछला सीट और बाइक के मुकाबले कम ऊंचा है जिससे ये बाइक से लंबे समय तक के राइडिंग के लिए बेस्ट है।

इस बाइक के कीमत की बात करे तो इसका कीमत ₹70,000 से ₹80,000 के बीच होने वाला है वहीं इसका ऑन रोड प्राइस ₹83,000 से ₹90,000 के बीच होने वाला है जिसको अगर EMI पे लेते है तो आपको ये मात्र ₹17,999 के डाउन पेमेंट पर ले।सकते है।

निष्कर्ष: मैं आशा करता हूं इस लेख में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर आपको इस बाइक के बारे में कुछ और जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

3 thoughts on “सिर्फ ₹17,999 में लॉन्च हुआ TVS Raider 125, दमदार परफॉर्मेंस और 70KM के माइलेज से मचा रहा है धमाल”

Leave a Comment

WhatsApp

Free Mobile Gift 📲

🚨 Breaking News! फ्री मोबाइल लेने के लिए ग्रुप से अभी जुड़े!

Powered by Webpresshub.net